मुंबई: दिल्ली की एक मीडियाकर्मी से दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
टिप्पणियांएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को हुई थी. उस वक्त 25 वर्षीय महिला अपने होटल लौट रही थी.
गौरतलब है कि महिला ने कोलाबा पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि बाइक सवार एक व्यक्ति ने उसे अनुचित ढंग से छुआ. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लव कुले के रूप में की गई है. पुलिस उपायुक्त (जोन -1) मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है.