मुंबई के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर मुंबई पुलिस नें लगाई रोक,(रिपोर्ट)
मुंबई के कुछ इलाकों में इस सप्ताह के अंत में वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने अहम जानकारी दी है. यहां जानें पूरी डिटेल.
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने नागरिकों को स्वास्थ्यवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों के लिए अपने घरों से बाहर निकलने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद ने ‘संडे स्ट्रीट’ ( ‘Sunday Street’) पहल शुरू की है. एक अधिकारी ने बताया कि इस पहल के तहत हर सप्ताहांत में कुछ घंटों के लिए कुछ सड़कों को वाहनों के आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि लोग रविवार को अपने बच्चों एवं प्रियजन के साथ बाहर निकलकर सड़कों पर योग कर सकते हैं, साइकिल चला सकते हैं, स्केटिंग कर सकते हैं और स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद अन्य गतिविधियां कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत इस सप्ताह के अंत में नरीमन पॉइंट (Nariman Point ) पर दोराभाई टाटा रोड, बांद्रा में कार्टर रोड, गोरेगांव में माइंड स्पेस रोड, डी एन नगर में लोखंडवाला रोड, अंधेरी, मुलुंड में तानसा पाइपलाइन रोड और विक्रोली क्षेत्र में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे को सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा जाएगा.