मुंबई का एक बहुत बड़ा चोर और धोखेबाज बिल्डर मुनाफ़ वडगामा सहित उसके 2 पार्टनर दोस्तों गजदर और सखरवाला को मुंबई के भायखला पुलिस थाने ने धोखाधड़ी के आरोप में u/s IPC 420,406,….MOFA act sec 4&5 के तहेत गिरफ्तार किया गया है !
और तीनों धोखेबाजो को शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया ।
जहां 3 दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 82 साल की सीनियर सिटीज़न रेहाना मद्रासवाला से घर देने के नाम पर लाखों रुपए धोखा दे कर ऐठं लिए !
लेकिन शिकायतकर्ता महिला को न तो घर मिला और न ही पैसा।
भायखला पुलिस थाने ने साल 2018 मे इसके खिलाफ़ मामला दर्ज किया था लेकिन लंबे समय से इसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही थी ।
जिसके बाद पीड़ित महिला ने डीसीपी zone 3 श्री अभिनाश कुमार से मदद की गुहार लगाई और फिर पुलिस हरकत में आ गई । और फिर इन तीनों धोखेबाजो गिरफ्तार कर लिया गया ।
मुनाफ वडगामा ने इससे पहले मुंबई के नागपाड़ा स्थित Aafiya Hights बिल्डिंग मे इसी तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी की है लेकिन तब भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था ।
अब मुंबई में झोलाछाप और चोर बिल्डरो की खैर नहीं ।
मुंबई पुलिस जिंदाबाद ।।।।।
जय हिंद
Mumbai parivartan news gruop🖋🖋🖋