मिली और तमाम जमात के उलमाओं द्वारा इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार वैशाली राने दरेकर को दिया गया समर्थन, मुंब्रा शहर की जनता से की गई अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील 

0
279

मिली और तमाम जमात के उलमाओं द्वारा इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार वैशाली राने दरेकर को दिया गया समर्थन, मुंब्रा शहर की जनता से की गई अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील 

 

मुंब्रा: देशभर में लोकसभा चुनाव दिन में दिन घमासान बनता जा रहा है, और देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ जाती हुई नजर आ रही हैं और कहीं ना कहीं भाजपा सरकार इंडिया गठबंधन के सामने कमजोर दिखाई दे रही है। हालांकि भाजपा सरकार की तरफ से प्रचार प्रसार में किसी प्रकार की को कमी नहीं की गई है आए दिन टीवी चैनलों पर केवल मोदी के ही प्रचार ज्यादातर किया जा रहा है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण देश की जनता कांग्रेस के साथ जाना पसंद कर रही है और प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को अपना अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है। देश में बढ़ती महंगाई की मार ने आम आदमी का जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है पेट्रोल 106 रुपए लीटर,डीजल 95 रुपए लीटर,खाने पीने की सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं, जीएसटी ने बुरा हाल किया है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है,देश में चल रहा है तो सिर्फ जातिवाद हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद अज़ान, संविधान हटाने की बातचीत मुस्लिम धर्म मैं हस्तक्षेप किया जा रहा है। यह तमाम हालातों को देखते हुए देश भर के तमाम मुस्लिम समुदाय के उलमाओं ने इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देकर देश को मोदी मुक्त करने का संकल्प कर लिया है। आपको बताते चलें मुंब्रा शहर में भी जमाते उलमा ए कौसा मुंब्रा,जमाते ए इस्लामी हिंद और उलमा कमेटी मुंब्रा कौसा द्वारा अपना पूरा समर्थन कल्याण लोकसभा सांसद क्षेत्र की इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार वैशाली राने दरेकर को दिया गया है। इस संदर्भ में गत 16 मई गुरुवार को पत्रकार परिषद कर मौलाना मोहम्मद साद इमाम ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के बिगड़ते हालातो को देखते हुए देश भर के तमाम उलमाओं ने यह संकल्प लिया है कि इस बार देश को भाजपा से मुक्त करना है। हमारी जमात के तमाम सदस्य लगभग तीन से चार महीने से लोगों के घर-घर जाकर मुलाकात की जा रही है और वैशाली राने दरेकर को अपना वोट देखकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की जा रही है। क्योंकि मुंब्रा शहर के तमाम उलमाओं की तरफ से वैशाली राने दरेकर को समर्थन देने का फैसला लिया गया है और हमारी ओर से समर्थन पत्र भी दिया गया है। ऐसा नहीं है कि हम केवल मुसलमान वर्ग के लोगों से मुलाकात कर रहे है हमारी मुलाकात सभी धर्म के लोगों से हो रही है जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से भी हमारे जमात के सदस्य मुलाकात कर रहे हैं और लोगों से यह निवेदन किया जा रहा है कि इस बार मुंब्रा शहर में 80% मतदान किया जाए क्योंकि पिछले चुनाव में मतदान संख्या मुंब्रा शहर की बहुत कम रही है इसलिए हमारी पूरी कोशिश है कि इस बार 80% मतदान मुंब्रा शहर में किया जाए जिसके लिए हमारा उलमाओं की तरफ से प्रचार किया जा रहा है। हमने एक मेनिफेस्टो महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फॉर्म उलमा कमेटी की ओर से जारी किया है और वैशाली राने दरेकर से मांग की है, जीत के आने के बाद हमारी तमाम मांगे पूरी की जाए अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो जिस तरह से हम तख्त पर बिठाना जानते हैं और उसे तरह से उतरना भी जानते हैं ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here