महाराष्ट्र मुंबई : मालाड पुलिस को मिलीं बड़ी सफलता एक साइबर आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार
आरोपी सौरभ खेमचंद बीमा कंपनी का एजेंट बनकर बीमा राशि पर तिगुना लाभ दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी किया करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले साल जून में एक व्यक्ति ने मालाड निवासी एक महिला को फोन कर कहा कि उन्हें 11 लाख रुपये के बीमा का लाभ मिल रहा है।इसके लिए उन्हें सेवा शुल्क के रूप में 3.67 लाख रुपये जमा करने होंगे।
पीड़ित महिला सामने वाले की बातों में आ गई और उसे अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी साझा कर दी। कुछ समय बाद महिला को उनके बैंक खाते से 3.67 लाख रुपये निकाल लिए जाने का संदेश मिला। ठगी का अहसास होते ही महिला ने मालाड पुलिस से संपर्क किया।
इस केस की जांच के दौरान पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दोस्त को 5 हजार रुपये देकर उससे सिम कार्ड प्राप्त किया था,वरिष्ठ निरीक्षक धनंजय लिगाडे के अनुसार, दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी से पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कितने सिम कार्ड खरीदे और किन साइबर अपराधियों को बेचे।