मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक के ख़िलाफ़ ख़बर दिखाई तो पुलिस ने पत्रकारों को थाने में नंगा खड़ा किया

0
237

मध्य प्रदेश : बीजेपी विधायक के ख़िलाफ़ ख़बर दिखाई तो पुलिस ने पत्रकारों को थाने में नंगा खड़ा किया.
मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से आई शर्मनाक तस्वीरों में पुलिस ने पत्रकारों को थाने में नंगा खड़ा कर दिया क्योंकि उन्होंने विधायक के ख़िलाफ़ ख़बर चलाई थी। साथ ही पुलिस ने पत्रकारों को धमकी भी दी है।
आज गुरुवार मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बेहद ही शर्मनाक तस्वीर आई है जिसमें पत्रकारों को नंगा करके थाने में खड़ा किया गया। पुलिस ने इन्हें थाने में सिर्फ़ अंडरवियर पहनाए रखा। इसके अलावा ये भी आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर ये तस्वीर वायरल कराई जिससे इन पत्रकारों की समाज में बदनामी हो। आरोप है कि इनके साथ ऐसा व्यवहार इसलिए किया गया क्योंकि इन्होंने बीजेपी के विधायक के खिलाफ खबर चलाई थी।
इन पत्रकारों में एक की पहचान कनिष्क तिवारी के तौर पर हुई जिनके बघेली यूट्यूब चैनल पर सवा लाख सब्सक्राइबर हैं। साथ ही उनके समाचार चैनल न्यूज़ नेशन से जुड़े होने का भी दावा किया जा रहा है, उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here