- बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सी/वार्ड में अवैध निर्माणों की भरमार भ्रष्ट अधिकारी हो रहे मालामाल व मनपा राजस्व को लगा रहे करोड़ों का चूना❓️
रिपेयरिंग के आड़ में रिश्वतखोर बिल्डिंग फैक्ट्री केसहायक अभियंता के संरक्षण में कई जगह चल रहा है अवैध निर्माण सहायक आयुक्त क्यों नहीं करते हैं इन पर कठोर कार्रवाई ❓
मुंबई: मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल साहब के सख्त आदेशों की अवहेलना करते हुए सी/वार्ड में जगह-जगह अवैध निर्माण किया जा रहा है सी वार्ड के अंतर्गत सहायक अभियंता के संरक्षण में अवैध निर्माण माफियाओं के हाैसले बुलंदी पर इसलिए है कि रिश्वतखोर अधिकारी से सांठगांठ कर अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बना है 419-421व 423-425 बेलाकासा, मौलाना आजाद रोड, मुंबई 400004 जिसको रिपेयरिंग के नाम पर जमीनों ध्वस्त कर पूरी तरह से जी प्लस को 2 मंज़िला बना दिया गया और तो और बगैर मनपा अनुमती के लिफ्ट भी लगाया गया और अवैध तरीके से पानी कनेक्शन भी दीया गया है
इस ही तरह 73 तीसरा कुंभारवाड़ा मे पतरे के सेड को जमीने ध्वस्त करके इंगल चैनल पर जी प्लस वन का अवैध निर्माण किया गया व ऐसे ही 64 पहला कुंभारवाड़ा में भी बिल्डिंग को जमीनों ध्वस्त कर के बगैर मनपा अनुमति के इंगल चैनल पर बिल्डिंग खड़ी किया जा रहा है और मौत का घर बनाया जा रहा है आए दिन कहीं ना कहीं अवैध तरीके से बनाई गई बिल्डिंग गिरने की वजह से कई लोगों के जानमाल का भी नुकसान हुआ है पर चांदी के सिक्के की खनक के आगे भ्रष्ट अधिकारियों की आंखें चौधिंआ जाति है और इनको अवैध निर्माण दिखना बंद हो जाता है डी.ओ.साहब भी खामोश रहते हैं जैसे इनको कुछ पता ही नहीं अब देखना है कि इन अवैध निर्माणों पर व भ्रष्ट अधिकारियों पर सहायक आयुक्त कार्रवाई करते हैं कि इन भ्रष्ट अधिकारियों और भू माफियाओं कामनोबल ऐसे ही बढ़ता रहेगा.