नडाल फिर बने वर्ल्ड नंबर वन, 8वीं बार जीता रोम मास्टर्स खिताब

0
782
Rafael Nadal, of Spain, reacts after beating Kevin Anderson, of South Africa, to win the men's singles final of the U.S. Open tennis tournament, Sunday, Sept. 10, 2017, in New York. (AP Photo/Julio Cortez)

राफेल नडाल ने रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. वह आठवीं बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बने. नडाल ने फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 1-6, 6-3 से मात दी. इसके साथ ही वह एक बार फिर वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर बन गए.

स्पेनिश स्टार नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया, लेकिन पिछले चैंपियन जर्मनी के ज्वेरेव ने इसके बाद अगले 11 में नौ गेम जीतकर दूसरा सेट अपने नाम कर दिया. निर्णायक सेट में भी ज्वेरेव एक समय 3-1 से आगे चल रहे थे.
इसके बाद बारिश के कारण काफी देर तक खेल रुका रहा. नडाल ने मैच फिर से शुरू होने पर ज्वेरेव को कोई मौका नहीं दिया और लगातार पांच अंक जीतकर खिताब अपने नाम किया.

फ्रेंच ओपन से पहले नडाल के लिए यह जीत महत्वपूर्ण है. इससे वह फिर से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले सप्ताह नडाल के मैड्रिड मास्टर्स में डोमिनिक थियेम से हारने के बाद रोजर फेडरर नंबर एक बन गए थे.

नडाल ने इस तरह से क्ले कोर्ट परे खेले गए पिछले चार टूर्नामेंट में से तीन में जीत दर्ज की है. अब वह फ्रेंच ओपन में 11वें खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here