स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन का सिंगल्स खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड को और पुख्ता कर लिया है. ‘क्ले कोर्ट के बादशाह’ ने रविवार को रिकॉर्ड 11वीं बार फ्रेंच ओपन टाइटल अपने नाम किया.
सबसे बढ़कर वर्ल्ड नंबर वन नडाल किसी ग्रैंड स्लैम पर 10 या इससे ज्यादा बार कब्जा जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. लाल बजरी पर नडाल ने लगातार दूसरे साल खिताब जीता.
करियर के 24वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में उतरे नडाल ने वर्ल्ड नंबर-8 ऑस्ट्रिया के 24 साल के डोमिनिक थिएम को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से मात दी. इसके साथ ही पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थिएम का खिताब जीतने का सपना टूट गया.