1⃣ यूएस में पीएम मोदी का हुआ वार्म वेलकम और इमरान का हुआ अपमान – पीएम मोदी वहां पहुंचे तो अमेरिकी सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे और उन्हें वहां रेड कॉर्पेट ग्रैंड वेलकम दिया गया। जबकि पाक पीएम इमरान खान के अमेरिका पहुंचने पर उन्हें ऐसा कोई भव्य स्वागत नहीं मिला।
2⃣ युद्धविराम के कारण पीओके पाक का हिस्सा- अमित शाह – मुम्बई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तानियों ने कबीलों के रूप में हमला किया। युद्ध हुआ और पंडित नेहरू के कारण युद्धविराम करना पड़ा। न युद्धविराम होता और न ही पीओके होता।
3⃣ ‘मैं राम पर भरोसा करता हूं, जय श्री राम के नाम पर मचे नाटक पर नहीं’ – ‘ट्रूली योर्स’ शीर्षक वाले एक सत्र में ‘वाई आई एम ए हिंदू’ किताब के लेखक शशि थरूर ने कहा कि ‘कोई हिंदू तरीका नहीं’ है यद्यपि यहां ‘मेरा या उनका’ हिंदू तरीका है।
4⃣ जो वंदे मातरम को स्वीकार नहीं कर सकते, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं केंद्रीय मंत्री – केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की धुर विरोधी राजनीतिक पार्टियों ने इस मसले पर पीएम मोदी का समर्थन किया है, उस वक्त कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।
5⃣ हनी ट्रैप मामलाः…तो दो महीन पहले हो जाता हाईप्रोफाइल कांड का भंडाफोड़ – भोपाल पुलिस अगर चाहती तो करीब दो महीने पहले ही इस मामले का पर्दाफाश कर सकती थी, क्योंकि उन्हीं दिनों एक पीआर कंपनी का संचालक हनी ट्रैप कांड की आरोपी महिला के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत लेकर पहुंचा था।
6⃣ अलकायदा का वांछित आंतकवादी गिरफ्तार – झारखंड एटीएस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झारखंड एटीएस ने ओसामा बिन लादेन के वैश्विक आतंकी संगठन अलकायदा के एक खूंखार आतंकी मौलाना कलीमुद्दीन को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है।
7⃣ टीचर पर कलेक्ट्रेट के बाहर अंडरवियर🩲 सुखाने का मुकदमा दर्ज – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले 24 सालों से भ्रष्टाचार और भू-माफियों के खिलाफ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे एक शिक्षक विजय सिंह पर कलेक्ट्रेट के बाहर खुले में अंडरवियर सुखाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है।
8⃣ आम आदमी को अभी और रुलाएगा प्याज – आम आदमी के किचन बजट को झटका देते हुए प्याज अब 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गया है। करीब एक सप्ताह पहले यह 40-45 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था।
9⃣ प्लांट से ऐसिड लीक के कारण 31 बंदरों की हुई मौत – महाराष्ट्र में वन विभाग ने 31 बंदरों और 14 कबूतरों की मौत के मामले में हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड (एचओसी) के पांच इंजिनियरों सहित दस लोगों पर चार्जशीट दाखिल की गई है।
# मुंबई परिवर्तन#
credit- suhail khan