गृहमंत्री ने पेश किया कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव – लोकसभा में शाह दो प्रस्ताव लेकर आए जिसमें से एक वहां राष्ट्रपति शासन की अवधि को बढ़ाने और दूसरा वहां के संविधान के अनुच्छेद 5 और 9 के तहत प्रावधान में संशोधन करने का प्रावधान शामिल है।
घोषणा-पत्र में इन तीन बातों का जिक्र करना कांग्रेस को पड़ा महंगा – कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि राजद्रोह कानून को खत्म करने और आर्म्ड फोर्सेज एक्ट में बदलाव और जम्मू-कश्मीर में सेना की तैनाती जैसी बातें पहले ही घोषणा पत्र में कर देने से जनता का विश्वास पार्टी से हट गया।
पीयूष गोयल का ऐलान- रेलवे में 50% पदों पर महिलाओं की होगी भर्ती – केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि रेलवे में होने वाली 9,000 से अधिक कांस्टेबलों और सब- इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी पद दिए जाएंगे।
आकाश विजयवर्गीय मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट – इंदौर में एक जर्जर घर को गिराने गए नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट करने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी है।
नरसिम्हा राव के पोते बोले- कांग्रेस ने नहीं किया दादा के साथ न्याय – पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर उनके पोते एनवी सुभाष ने कहा है कि राव के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया। कांग्रेस ने उनके दादा को वो इज्जत नहीं दी, जिसके वो हकदार थे।
कांग्रेस विधि विभाग प्रमुख विवेक तन्खा ने दिया इस्तीफा – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील विवेक तन्खा ने पार्टी के लीगन ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई विभाग के चेयरपर्सन के पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी में अभी कई और बड़े चेहरे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
सेल्फी की चक्कर में सबसे ज्यादा जान गंवाते हैं भारतीय – ऑफ फैमिली मेडिसीन एंड प्राइमरी केयर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सेल्फी के कारण अभी तक 159 लोगों की मौत के आंकड़े के साथ भारत सबसे आगे है।