मुंबई के डोंगरी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक 4 मंजिला इमारत गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, तांडेल स्ट्रीट स्थित ‘केसरबाई’ नाम की इमारत करीब 12:45 बजे सुबह ढह गई। लगातार हो रहे अवैध निर्माणों के कारण ये हादसा हुआ। ये इमारत करीब 80-100 साल पुरानी बताई जा रही है। बीएमसी ने इस इमारत को खतरे की चेतावनी भी दी थी। हादसे के बाद मलबे में कम से कम 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. तंग गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। बी वार्ड के अधिकारी राजेश ढोले और चंद्रकांत सूर्यवंशी अवैध निर्माण को अंजाम देने में मशगूल है अभी और बिल्डिंगों के गिरने की संभावना जताई जा रही है।
अपने क्षेत्र की घटनाओं और समस्सयाओं के लिए हमें संपर्क ज़रूर करें.👇
Contact E-mail. mumbaiparivartan@gmail.com
Whatsaap Group
https://chat.whatsapp.com/D7uHQZB9c8V6juooskRM7P
Facebook
https://www.facebook.com/mumbai.parivartan.9