‘टमाटर खाना बंद करें, सस्ते हो जाएंगे’, यूपी मंत्री ; वीडियो सामने आया
यूपी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला से जब टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ऐसी कई खाने की चीजें हैं जो महंगी हैं. इन्हें खाना बंद कर दीजिए, कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी.” उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को घर में फूलों के गमलों में टमाटर उगाना शुरू करना चाहिए। शुक्ला ने यह भी कहा कि हर साल इस मौसम में टमाटर की कीमतें बढ़ती हैं.
यूपी के हरदोई में योगी सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला () से टमाटर पर बढ़े दामों को लेकर सवाल किया गया। तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘टमाटर महंगा है तो टमाटर गमले में उगाएं। या फिर टमाटर जैसी महंगी चीजें न खाएं। आप नहीं खरीदेंगे तो क्या होगा? कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी।’