मुंबई : जेएनयू विवाद को लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेएनयू में उनकी उपस्थिति और उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘छपाक’ के बिगड़े हाल के बाद अब दीपिका पादुकोण को एक और झटका लग रहा है. दरअसल, खबर यह है कि कई ब्रांड उनके विज्ञापन के टाइम को कम कर रहे हैं और कुछ अपने कॉन्ट्रैक्ट पर पुनर्विचार कर रहे हैं. वहीं आज से तकरीबन 5 साल पहले 2015 में आमिर खान को भी इसी तरह के माहौल से गुजरना पड़ा था. उनके इनटॉलेरेंस स्टेटमेंट पर कई ब्रांड्स ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया था.