कलवा मुंब्रा से शरद चंद्र पावर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को करारा झटका, कई पूर्व नगर सेवक नगर सेविका और कार्यकर्ता द्वारा पार्टी छोड़ अजित दादा पवार कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में किया गया प्रवेश.(@Samad khan)
मुंब्रा: आने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नजर चुनावी बाजार में उठा पटक शुरू हो गई है,राजनीतिक खिलाड़ी द्वारा अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए दाव पर दाव चल रहे हैं। आपको बताते चले राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पार्टी को कलवा मुंब्रा से बहुत बड़ा करारा झटका लगा है। गत 23 जुलाई मंगलवार शाम के समय अजित दादा पवार के बंगले पर कई पूर्व नगर सेवक, नगरसेविका, कार्यकर्ता पदाधिकारी,द्वारा शरद चंद पवार पार्टी का दामन छोड़कर अजित दादा पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मैं खुलकर प्रवेश कर चुके हैं। जिसमें सबसे पहला नाम जफर नोमानी, हाफिज नाइक, इब्राहिम राऊत, नेहा नाईक,कफिल शेख, सैयद शामवील हसन, अंसारी शाजिया परवेज सरफराज, हसीना अब्दुल अजीज शेख,अश्विन राऊत, रूपाली गोटे, मुमताज शाह, महफूज मामा, इसके अलावा कलवा से प्रकाश बर्डे, रीता यादव, ताकि चिवलकर यह तमाम लोगों ने पार्टी में प्रवेश किया। जिस तरह की दल बदल का सिलसिला विधानसभा चुनाव के आने से पहले शुरू हुआ है कयास लगाया जा रहा है और भी शरद चंद पवार पार्टी के कई पूर्व नगर सेवक कार्यकर्ता और पदाधिकारी अजित दादा पवार गुट के तेज तर्रार बोलकार गटनेता नजीब मुल्ला के संपर्क में है। गौरतलब बात तो यह है जिस तरह से शरद चंद्र पवार पार्टी से पूर्व नगर सेवक टाटा बाय-बाय कर रहे हैं, उसका कहीं ना कहीं कारण जनता द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि 15 वर्षों से मुंब्रा शहर में विकास नहीं किया गया है सिर्फ जनता के साथ में खिलवाड़ कर लॉलीपॉप दिया गया है स्थानीय विधायक पर लगातार विपक्ष आरोप लगा रहा है की टोरेंट को लाने में विधायक जितेंद्र अवार्ड का सबसे बड़ा हाथ है उन पर विकास को लेकर विपक्ष हमलावर है, सरकारी अस्पताल, सरकारी स्कूल, गर्ल्स हॉस्टल, हैंगिंग गार्डन, स्लॉटर हाउस, कब्रिस्तान में हेर फेर, हॉकर जोन, हज हाउस, लाइब्रेरी, ट्रैफिक की समस्या, सिग्नल, वाटर रिमोल्डिंग प्रकरण, इस तरह की तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष स्थानीय विधायक जितेंद्र अवार्ड को चारों तरफ से घिरने की फिराक में लगा हुआ है और हो सकता है जिस तरह अजित दादा पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कलवा मुंब्रा में अपना कदम बड़ी मजबूती से जमा रही है उसको देखकर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब की बार जितेंद्र अवार्ड को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। वही जितेंद्र अवार्ड द्वारा सोशल मीडिया पर बयान देते हुए कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे तो पहले से ही पता था यह लोग पार्टी छोड़कर जाने वाले हैं मुझे जनता पर विश्वास है।अब देखना यह है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता अजित दादा पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर अपना पूर्ण विश्वास दिखती है या शरद चंद्र पवार पार्टी पर अपना विश्वास दिखती है यह तो समय ही बताया क्योंकि समय का पहिया किस ओर घूम जाए यह कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल शहर में चर्चाओं का बाजार कुछ इस तरह से गर्म है कि अब लोगों की नजर शरद चंद्र पवार के सीनियर लीडर सैयद अली अशरफ उर्फ भाई साहब, शानू पठान,पर टिकी हुई है क्या वह भी अजित दादा पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे या शरद चंद्र पवार पार्टी के साथ ही चलेंगे यह देखना दिलचस्प होगा.
कलवा मुंब्रा में शरद चंद्र पवार पार्टी एनसीपी गुट को या यह कहना भी गलत नहीं होगा कि कलवा मुंब्रा के विधायक जितेंद्र अवार्ड को एक बहुत बड़ा करारा झटका लगा है। जहां पर पूर्व नगर सेवक, नगर सेविका कार्यकर्ता और पदाधिकारी द्वारा पार्टी छोड़ अजित दादा पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में खुलकर प्रवेश किया है। जिनमें जफर नोमानी, हाफिजा नाईक, नेहा नायक कफिल शेख,सय्यद शामवील हसन,इब्राहिम राऊत, अंसारी साजिया परवेज सरफराज , हसीना अब्दुल अजीज शेख,अश्विन राऊत, रूपाली गोटे, मुमताज शाह, महफूज मामा, इसके अलावा कलवा से प्रकाश बर्डे, रीता यादव, ताकि चिवलकर यह तमाम लोगों ने पार्टी में प्रवेश किया है। पूर्व नगर सेवक जफर नोमानी को कलवा मुंब्रा विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है, सैयद शामवील हसन को मुंब्रा कलवा स्टूडेंट विंग का अध्यक्ष बनाया गया है, महफूज मामा को शिल ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है, मुमताज शाह को मुंब्रा कलवा का महासचिव बनाया गया है। और कार्यकर्ता के पद पर नेहा नायक इब्राहिम राऊत,कफिल शेख को नियुक्त किया गया है। यह तमाम पदों की नियुक्ति पत्र अजित दादा पवार के हाथों से नजीब मुल्ला,आनंद परांजपे और समस्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी की उपस्थिति में दिया गया। जिस तरह से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अजित दादा गुट एनसीपी पार्टी मजबूत दिखाई दे रही है उससे कयास लगाया जा रहा है की आने वाले विधानसभा में कलवा मुंब्रा के विधायक जितेंद्र अवार्ड को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है की विधानसभा चुनाव आने से पहले ही कई और शरद चंद्र पवार पार्टी के पूर्व नगर सेवक कार्यकर्ता और पदाधिकारी अजित दादा पवार गुट की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर सकते हैं