औरंगाबाद
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार देर रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। देर रात दो समुदायों के बीच नल का कनेक्शन तोड़ने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग जख्मी हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है।