उत्तर प्रदेश जिला बदायूँ नगला म्याऊं में दर्दनाक हादसा.
स्कूल वाहनों की भिड़ंत में ड्राइवर सहित कई बच्चों की चली गई जान कई की हालत गंभीर.
हादसा सोमवार की सुबह उस वक्त हुआ जब सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला म्याऊं की बस और एसआरपी एस इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की मारुति वैन बच्चों को गांव गांव से लेकर स्कूल जा रही थी। थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम नवीगंज हाइवे से अभी दोनों वाहन गुजर रहे थें। तभी बस और वैन में आमने सामने से भिड़ंत हों गई। जिसमें ड्राइवर समेत कई बच्चों की मौत हों गई। घटना की ख़बर सुनते ही चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है ड्राइवर और दो बच्चों की मौक़े पर ही मौत हों गई जबकि म्याऊं अस्पताल पहुंचते पहुंचते चार और बच्चों ने दम तोड़ दिया। 8 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिए हैं। दोनों वाहन की तीव्र गति के कारण हादसा हुआ है।