आर्यन खान केस से हटाए गए समीर तो बोले नवाब मलिक- यह तो बस शुरुआत है(Report)

0
151

आर्यन खान केस से हटाए गए समीर तो बोले नवाब मलिक- यह तो बस शुरुआत है

 

आर्यन खान ड्रग केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों से घिरे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक तरह से गाज गिरी है। समीर वानखेड़े को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग मामले में मुख्य जांचकर्ता से हटा दिया गया है। समीर को आर्यन खान केस की जांच से हटाए जाने पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है। अभी बहुत कुछ होना बाकी है, जिसे हम करेंगे।

दरअसल, एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले और पांच अन्य मामलों को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया है और उनकी जांच की जिम्मेदारी दिल्ली स्थित अपनी संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दी है।  सूत्रों के मुताबिक वानखेड़े की जगह वरष्ठि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और एनसीबी उप महानिदेशक (संचालन) संजय सिंह को नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here