अभिनेता स्पर्श शर्मा

0
1241

अभिनेता स्पर्श शर्मा के पास फिलहाल बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली के एसोसिएट रह चुके डायरेक्टर वीर नारायण की तीन फिल्में है। हालिया प्रदर्शित फिल्म बटालियन 609 में जस्सी के जुनूनी किरदार को स्पर्श ने बड़ी कुशलता से निभाया है । दर्शकों के बीच बैठकर अपनी फिल्म देख चुके स्पर्श कहते हैं कि मेरे लिए वो पल काफी हैरान कर देने वाले थे जब पूरी फिल्म देखने के बाद दर्शकों के साथ मेरे दोस्तों ने मुझे स्पर्श की बजाय जस्सी कहकर संबोधित किया। इस किरदार को निभाना आसान नहीं था लेकिन मैं मैथड एक्टर हूं और मेरी फितरत है कि जैसा मैं हूं उसके अपोजिट किरदार करूं जो मुझे दिमागी तौर पर तकलीफ दे। डॉयलॉग्स बोल देना एक्टिंग नहीं है, भावार्थ पकड़ना जरूरी है और जस्सी के किरदार में मैंने उसी भावार्थ को पकड़ा है।
स्पर्श ने बचपन में फिल्म दीवार देखते ही तय कर लिया था कि अमिताभ बच्चन जैसा बनना है। आखिरकार वह दिल्ली से अमिताभ की नगरी मुम्बई में पहुंच ही गए और अब उन्हें ऐसे किरदार की तलाश है जिसे दुनिया दीवार के किरदार विजय की तरह याद करे। स्पर्श कहते हैं कि बच्चन साहब जैसी बुलंदियां छू पाना आसान नहीं, लेकिन मुझे उनका दस प्रतिशत भी मिल जाए तो गर्व करूंगा । वह कहते हैं कि मुझे स्टारडम के पीछे नहीं भागना। मेरा मानना है कि स्टारडम इज़ टैंपरेरी, आर्ट इज़ परमानेंट। इसी आर्ट के सहारे आगे बढ़ना है। स्पर्श शर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु सतीश आनंद और डाक्टर जयदेव तनेजा के साथ साथ अपनी माँ को देते हैं।

मुंबई परिवर्तन न्यूज ग्रूप
संपादक
सुहैल असरार खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here